शोध का महत्त्‍व

 मानव प्रगति के विविध सोपान शोध के कारण ही संभव हुए हैं। नए आविष्‍कार, नए विचार और तमाम नई पहल व्‍यक्ति के चिंतन और शोध के कारण ही प्रति‍फलित हो पाते हैं। शोध के महत्त्‍व को निम्‍नलिखित बिंदुओं के माध्‍यम से समझा जा सकता है-

1. ज्ञान की प्राप्ति

2. ज्ञान का संचयन

3. मानव विकास में सहायक

4. बौद्धिक प्रगति में साधक

5. पूर्वाग्रहों का निवारण

6. जिज्ञासामूलक प्रवृत्ति को संतुष्‍ट करने में सहायक

7. सांस्‍कृतिक उन्‍नति में सहायक

8. व्‍यावहारिक समस्‍याओं का समाधान प्रस्‍तुत करता है।

9. आधुनिकता और वैज्ञानिकता लाने में सहायक

10. सामाजिक परिवर्तन का वाहक

11. विचारों व संस्‍थाओं की समीक्षा व निर्माण में मददगार

टिप्पणियाँ