अनुप्रिया बनीं पहली आदिवासी महिला पायलट

ओडिशा के मलकानगिरि जिले की 23 वर्षीय अनुप्रिया लकड़ा पहली आदिवासी महिला पायलट बनी है। अनुप्रिया के पिता मारिनियास लकड़ा ओडिशा पुलिस में हवलदार हैं और मां जामज यास्मिन लाकड़ा गृहणी हैं। उसने दसवीं की पढ़ाई कांन्वेंट स्कूल से तथा 12वीं की पढ़ाई सेमिलिदुगा के एक स्कूल से की। उसके पिता ने बताया कि पायलट बनने की चाह में उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और पायलट प्रवेश परीक्षा की तैयारी भुवनेश्वर से की। मलकानगिरि ऐसा जिला है जहां अब तक रेलवे लाइन नहीं पहुंची।


टिप्पणियाँ